शिमला, मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान सत्य से परे, हास्यास्पद एवं प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ है। उन्होनें कहा कि बिलासपुर में मुख्यमंत्री ने आॅल इंडिया इंस्टीच्यूट आॅफ मैडिकल सांईसिस (एम्स) जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान के उपर टिप्पणी करके यह साबित कर दिया है कि उनको हिमाचल के लोगों की सेहत से कुछ लेना देना नहीं है। वो संस्थान जिसको जगत प्रकाश नड्डा जी के मंत्रालय द्वारा दिया गया और लगातार जगत प्रकाश नड्डा और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर उसकी निरंतर चिंता कर रहे हैं, उस संस्थान को आगे बढ़ाने के बजाए उस पर टिप्पणी करना गैर जिम्मेदाराना है। इसी प्रकार नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा हिमाचल के इतिहास में पहली बार रेलवे का विस्तारीकरण शुरू हुआ है और रेलवे बिलासपुर तक पहुंची है, उस रेलवे प्रोजेक्ट का झूठा श्रेय लेने का प्रयास सुक्खू सरकार कर रही है जबकि प्रदेश सरकार इस कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने में बाधाएं उत्पन्न करने का काम कर रही है जोकि हिमाचल के जनमानस के हितों के साथ खिलवाड़ है। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवकों को धोखा देकर सत्ता में आई कांग्रेस आज भाजपा को गाली देकर अपना समय बिताने में लगी है। पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरी व 5 लाख रोजगार देने की गारंटी देकर युवाओं को ठगा और सवा दो साल में न नौकरी, न रोजगार, केवल और केवल भाजपा को कोसने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है, यह निंदनीय है। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का लगातार तीसरा बार सफाया हो गया है, वह 70 सीटों पर चुनाव लड़कर एक भी सीट नहीं जीत पाई। अपने वोट शेयर में वृद्धि के बावजूद, पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसमें 67 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। जबकि पार्टी के वोट शेयर में 2020 में 4.26 प्रतिशत से इस साल 6.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी गई, फिर भी यह विधानसभा में कोई सार्थक प्रतिनिधित्व हासिल करने से बहुत दूर रही। 70 सीटों में से, कांग्रेस सिर्फ तीन – बादली, कस्तूरबा नगर और नांगलोई जाट में अपनी जमानत बचाने में सफल रही। दिल्ली प्रांत के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सभी सीटों पर जमानत जब्त होना हिमाचल की कांग्रेस के लिए व सरकार के लिए खुला संदेश है कि कांग्रेस की नीयत और नीति जन विरोधी है, इसलिए देश के जिन तीन राज्यों में झूठ के आधार पर कांग्रेस की सरकारे बनी, वह सरकारें भी अगले चुनावो में नहीं रहेंगी।
Similar Posts
![#प्रशिक्षण वर्ग सोलन](https://drbindalbjp.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_20231230_110237-e1704025298240-768x669.jpg)
#प्रशिक्षण वर्ग सोलन
जिला सोलन के नालागढ़ में नगर परिषद व नगर पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों के एकदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस मौका पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर, संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री श्री त्रिलोक कपूर, जिलाध्यक्ष श्री रतन सिंह पाल, प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती डेज़ी ठाकुर, डॉ राजीव सैज़ल…
![बिंदल ने लोक सभा में आपातकाल पर प्रस्ताव लाने के प्रशंसा की, ओम बिरला को दी बधाई](https://drbindalbjp.com/wp-content/uploads/2024/03/20240314_155638-768x578.jpg)
बिंदल ने लोक सभा में आपातकाल पर प्रस्ताव लाने के प्रशंसा की, ओम बिरला को दी बधाई
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने लो सभा के पुनः अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला द्वारा अपने प्रथम दिन पर आपातकाल पर प्रस्ताव लाने की प्रशंसा की और इस प्रस्ताव का अभिनंदन किया, उन्होंने कहा की यह लोकसभा के अध्यक्ष की सबसे बड़ी पहल है जहां वह साफ दिखना चाहते हैं कि लोकतंत्र…
![प्रभु श्री राम ने जब मुझे अयोध्या बुलाया: डॉ. राजीव बिन्दल](https://drbindalbjp.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_20240119_193144-768x478.jpg)
प्रभु श्री राम ने जब मुझे अयोध्या बुलाया: डॉ. राजीव बिन्दल
जय श्री राम, जय श्री राम के नारों से पूरा देश गुंजायमान था। हर समय कानों में ध्वनि सुनाई देती थी-राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मार्गदर्शन और विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में देशव्यापी आंदोलन चल रहा था। शिला पूजन, शिला यात्राओं के कार्यक्रम हो चुके थे और…
![बिंदल ने दी योग दिवस की बधाई, जीवन में योग का बड़ा योगदान](https://drbindalbjp.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240621-WA0038-768x432.jpg)
बिंदल ने दी योग दिवस की बधाई, जीवन में योग का बड़ा योगदान
शिमला || भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने देश और प्रदेश वासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा की योग हमारे शास्त्रों का वो ज्ञान है जो हमारे जीवन को संपूर्ण करता है। योग सभी के दिनचर्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि जिस प्रकार से यह हमारे शारीरिक और मानसिक तेज…
![कांग्रेस 2014 से ही डिनायल मोड में जी रही, इंडी गठबंधन सूपड़ा साफ़ होना तय : बिंदल](https://drbindalbjp.com/wp-content/uploads/2024/04/20240408_163714-e1712932226933-768x692.jpg)
कांग्रेस 2014 से ही डिनायल मोड में जी रही, इंडी गठबंधन सूपड़ा साफ़ होना तय : बिंदल
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा-एनडीए सरकार शानदार जीत दर्ज करने जा रही है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की मोदी जी की नीतियों की जीत होगी और विपक्ष के प्रोपेगेंडा की हार होगी। हम एग्जिट पोल्स के आंकड़ों का सम्मान…
![सभी जिलाध्यक्षों एवं मण्डल अध्यक्षो के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करके यह दिशा-निर्देश दिए कि आपदा की घड़ी में समाज की सेवा में जुट जाएं](https://drbindalbjp.com/wp-content/uploads/2023/08/FB_IMG_1692265365880-768x346.jpg)
सभी जिलाध्यक्षों एवं मण्डल अध्यक्षो के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करके यह दिशा-निर्देश दिए कि आपदा की घड़ी में समाज की सेवा में जुट जाएं
आज शिमला में भाजपा प्रदेश कार्यालय से सभी जिलाध्यक्षों एवं मण्डल अध्यक्षो के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करके यह दिशा-निर्देश दिए कि आपदा की घड़ी में समाज की सेवा में जुट जाए और प्रभावितों की हर संभव सहायता करें। साथ ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जो त्रासदी हुई उसके प्रति गंभीर…