#श्रद्धांजलि: स्व. राकेश शर्मा बबली जी एवं स्व.पवन गुप्ता जी
छोटे से अंतराल में ही हिमाचल भाजपा के दो वरिष्ठ और कर्मठ नेताओं का या यूं कहें कि जमीन से जुड़े दो सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को हमने खो दिया।
#राकेश_शर्मा_बबली_जी : राकेश शर्मा बबली का जीवन हमारे लिए सदा प्रेरणादायक रहेगा। विगत 10 वर्षों से जितने चुनाव देश भर में हुए, उन सभी चुनावों में लगातार घर-बार छोड़ कर कम करते रहे। महीनों-महीनों काम करना, बिना रुके, बिना थके काम करना, ये उनकी आदत का हिस्सा था।
★ जब उन्हें किसान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्षं बनाया. गया उस समय यह दृष्टिकोण था कि पूरा समय दे कर पार्टी का काम करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया। उनका एकाएक स्वर्ग चले जाना, उनके परिवारजनों के लिए जितनी क्षति है उससे ज्यादा बीजेपी हिमाचल के लिए नुकसान है, जिसकी भरपाई करना कठिन है। हमारे पास शब्द नहीं है। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
#पवन_गुप्ता_जी : पवन गुप्ता जी का हृदय गति रुकने से निधन होना अत्यंत दुखदाई घटना है। पवन जी पूरा जीवन बीजेपी का काम निःस्वार्थ भाव से करते रहे। पार्टी के हर कष्ट को अपने ऊपर लेते रहे। नगरपालिका के अध्यक्ष रहे, बघाट बैंक के लगातार डारेक्टर और चैयरमैन इलैक्ट होते आये। समाज की सेवा उनके जीवन में कूट-कूट कर भरी हुई थी।
★ जीवन के अंतिम समय में भी पवन जी ने पार्टी का कार्य करते हुए जीवन का त्याग किया। सोलन में आयोजित त्रिदेव सम्मलेन की तैयारी में दिन-रात, तन, मन, धन् से काम करते रहे। 23 जून को त्रिदेव का कार्य सम्पन्न हुआ और 24 जून को महामाई शूलिनी की यात्रा में लगे रहे और उसी दिन उन्हें हार्ट अटैक हो गया।
★ इस प्रकार ता-जीवन, मृत्यु पर्यंत समाज का, बीजेपी का काम करते-करते चले गए। ना शिकायत ना शिकवा… केवल बीजेपी।
★ इन दोनों विभूतियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हमारे शब्द कम पड़ रहे हैं, मन में खामोशी का आलम है।
★ आओ …स्वर्ग गमन को निकले हमारे इन दो श्रे़ष्ठ कार्यकर्ताओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।
ॐ शांति ।
-डा. राजीव बिन्दल