सोलन जिला के कुमारहट्टी.नाहन रोड़ पर रूंदन घोड़ो नामक स्थान पर भयानक दृश्य पैदा हुआ जब चट्टाने, मलवा और 100 से अधिक चील के पेड़ एक साथ बहते हुए लोगों के घरों में घुस गए। एक घर जिसमें दो परिवार प्रवासी मजदूरों के थे, वो पूरी तरह मलवे से दब गया जिन्होनें भाग कर अपनी जान बचाई। दूसरा परिवार जिसकी पूरी छत मलवे से दब गई। लैन्टर जिस पर गाड़ी और स्कूटर खड़ा था, मलवे में दब गया। घर में बुजुर्ग Heart Patient और परिवार के लोग बेघर होकर सड़क पर खड़े हैं और आसपास के घरों की भी यही स्थिति है। मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल पहुंचे।