डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि 27 मार्च को शिमला के चौड़ा मैदान में, विधानसभा के बाहर एक विशाल प्रदर्शन होगा। यह प्रदर्शन माफियाराज के खिलाफ होगा, ये प्रदर्शन चिट्टा माफिया के खिलाफ होगा, खनन माफिया के खिलाफ, ट्रांसफर माफिया के खिलाफ, कबाड़ माफिया के खिलाफ, मित्रों के द्वारा स्थापित माफियाराज के खिलाफ होगा। उन्होनें कहा कि हजारों भाई-बहन, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि ये सरकार ढाई वर्षों में कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पाई। चम्बा के दलित युवक की नृशंस हत्या से शुरू हुआ क्रम लगातार बढ़ता जा रहा है। हत्याएं, खून, बलात्कार, महिलाओं का उत्पीड़न, महिलाओं का शोषण इन घटनाओं से प्रदेश बदनामी की ओर बढ़ रहा है। चिट्टा माफिया पूरे प्रदेश में दनदना रहा है, कभी बिलासपुर में गोलीबारी होती है तो कभी प्रदेश के अन्य स्थानों पर ऐसी घटनाएं होती है और सरकार मूक दर्शक बनकर बैठी है, कौन सा ऐसा संरक्षण सरकार का है जो सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होनंे कहा कि खनन माफिया दनदना रहा है। खनन माफिया ने हिमाचल प्रदेश छल्ली कर दिया है। शराब माफिया, कबाड़ माफिया यानि एक अजीब स्थिति प्रदेश में बन गई है। किसी समय बिहार, उत्तर प्रदेश बदनामी के कारण चर्चा में रहते थे, वहां तो सुधार हो गया लेकिन हिमाचल प्रदेश उस दिशा में अग्रसर हुआ है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि ढाई वर्षों के अंदर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने माताओं, बहनो के साथ धोखा किया, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला, सरकारी नौकरी नहीं मिली, कर्मचारियों को ठगा, किसानो को ठगा, आऊटसोर्स कर्मचारियों को ठगा और इसके अलावा सीमेंट महंगा, पानी महंगा, बिजली महंगी, स्टाम्प डयूटी महंगी, डिपुओ में मिलने वाला राशन महंगा, डीजल और पैट्रोल में 10.50 रू0 लीटर का वैट लगाकर हर चीज को महंगा करने का काम किया। एचआरटीसी का किराया महंगा, संस्थान बंद, 1200 से ज्यादा स्कूल बंद, काॅलेज बंद, स्वास्थ्य संस्थान बंद, तहसीले बंद, सब तहसीले बंद, पटवार सर्कल बंद, पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, बिजली के दफ्तर बंद और विकास बंद।
डाॅ. बिन्दल ने कहा यह सरकार तालाबंदी की सरकार है, मित्रों की सरकार है, मित्रों के लिए सरकार है। इसलिए इस माफिया राज के खिलाफ 27 मार्च को हल्ला बोल होगा। पूरे प्रदेश से जनमानस एकत्र होकर माफियाराज के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा।