शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक “पार्टी स्थापना दिवस” के उपलक्ष पर होने वाले कार्यक्रमों हेतु प्रदेश स्तर पर संयोजक एवं सह-संयोजक तथा संसदीय क्षेत्रशः संयोजकों की नियुक्तियां की गई है, कार्यक्रम संयोजक संजीव कटवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष और सह-संयोजक सुमीत कुमार शर्मा प्रदेश सचिव होंगे।
उसी प्रकार से संसदीय क्षेत्र के संयोजक शिमला प्रदेश सचिव डेजी ठाकुर, हमीरपुर प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर, मण्डी प्रदेश सचिव विनोद कुमार और कांगड़ा प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा रहेंगे।
बिंदल ने बताया कि 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक “डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती” के उपलक्ष पर होने वाले कार्यक्रमों हेतु प्रदेश स्तर पर संयोजक एवं सह-संयोजक तथा संसदीय क्षेत्रशः संयोजकों की नियुक्तियां की गई है, कार्यक्रम संयोजक बिहारी लाल शर्मा प्रदेश महामंत्री और सह-संयोजक मुनीष चौहान प्रदेश सचिव रहेंगे।
संसदीय क्षेत्र प्रभारी कांगड़ा पवन काजल विधायक, मण्डी प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, हमीरपुर प्रवक्ता महेन्द्र धर्माणी और शिमला अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा रहेंगे।
बिंदल ने कहा कि गत दिनों जिला किन्नौर से सम्बन्ध रखने वाले एचपीपीसीएल के मुख्य अभियंता विमल नेगी की रहस्यमयी स्थितियों में मृत्यु हुई। इस सम्बन्ध में पार्टी ने जिलाशः कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जिलाशः भी जिला संयोजकों की नियुक्तियां की गई है जिसमें ऊना सतपाल सिंह सत्ती, पालमपुर विपिन परमार, सिरमौर सुखराम चौधरी, कुल्लू गोविन्द ठाकुर, कांगड़ा पवन काजल, नूरपुर राकेश पठानिया, सोलन डॉ० राजीव सैजल, सुंदरनगर राकेश जम्वाल, मण्डी इंद्र सिंह गांधी, बिलासपुर त्रिलोक जम्वाल, महासू बलवीर वर्मा, चम्बा डी०एस० ठाकुर
, शिमला संजय सूद, हमीरपुर आशीष शर्मा, देहरा होशियार सिंह, किन्नौर सूरत नेगी और लाहौल स्पिति रवि ठाकुर रहेंगे।
नियुक्ति के बाद त्रिलोक कपूर ने कहा की प्रदेश सरकार के सचिव सहकारिता ने छोटा शिमला थाने में राज्य सहकारी बैंक के निदेशक के साथ हैट पहने आए एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके कार्यालय में निर्देशक के साथ प्रतिनिधिमंडल ने मिलने की पर्ची भेजी। इसमें चार लोग आए, इसमें निर्देशक के अलावा एक व्यक्ति हैट पहने था। पुलिस को दी शिकायत में तीन लोगों की फोटो भी अटैच की गई है। सचिव सहकारिता सीपाल रासू हैं। शिकायत पत्र में आरोप है कि ये लोग राज्य सहकारी बैंक में हो रही कारगुजारियों पर बात करने लगे। उन्होंने प्रबंधन पर करोड़ों रुपये का लेनदेन बिना किसी मंजूरी के करने के आरोप लगाए। इस दौरान निर्देशक ने कहा, राज्य सहकारी बैंक में सात करोड़ रुपये की डोनेशन बिना मंजूरी देकर शेयरधारकों को नुकसान पहुंचाया है। सचिव ने निर्देशक को समझाने का प्रयास किया कि ये नाबार्ड के नियमों के तहत किया है, इसके लिए आरसीएस यानी पंजीयक सहकारी सभा से अनुमति ली है। इस दौरान हैट पहने व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल कर कमरा बंद कर मारने की धमकी दी। सचिव ने शिकायत में हैट पहने व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में अफसरों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है जिसके कारण विमल नेगी जैसे शरीफ अधिकारी अपनी जान दे देते है। हिमाचल में सरकार नौकरी करने वाले कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं है।