नाहन || आज शनिवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में ए.डी.सी. सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में शहीद कुलविंदर सिंह स्कूल को बंद करने पर क्षेत्र और पंचायत के प्रतिनिधियों ने रोष जताया है।
यह अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने देश के शहीदों का अपमान करते हुए अमर शहीदों के नाम से स्थापित शिक्षण संस्थानों पर ताले लगाने शुरू कर दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकर ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के गिरीनगर स्थित शहीद कुलविंदर सिंह विद्यालय को बंद करने के आर्डर जारी कर दिए हैं।
सन 1967 में स्थापित इस स्कूल का नामकरण, सन 1999 में कारगिल युद्ध में शाहिद हुऎ क्षेत्र के अमर सेनानी शहीद कुलविंदर सिंह के नाम पर किया गया था।
प्रदेश कांग्रेस सरकार जहां शहीदों का अपमान कर रही है वहीं पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड कर रही है जिससे जनता में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मलकीत चौधरी के अलावा पंचायत प्रतिनिधि और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।