सिरमौर जिला के नाहन क्षेत्र के बर्मापापड़ी पंचायत में गत रविवार सांय बादल फटने से भारी तबाही हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
इस दुखद घटना में मलबे में दबी एक महिला को ढूंढने का काम चल रहा है।
दलदल में फँसे 40 स्कूली बच्चों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
हमने स्वयं आज बर्मा पापड़ी क्षेत्र पहुँच कर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों से भेंट की।
आपदा की इस घड़ी में हम क्षेत्रवासियों के साथ हैं।