नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमे नाहन विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद डॉक्टर राजीव बिंदल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरुआत से ही परिवारवाद से घिरी हुई है और गांधी परिवार के इर्द- गिर्द कांग्रेस की पूरी राजनीति चलती है जबकि दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जिसके लिए सिर्फ देश पहले है।उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के अलावा सभी राजनीतिक दलों पर परिवारवाद हावी है राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का यह कार्यकाल बेहद दुखद रहा है और जिस स्थिति पर इस सरकार ने प्रदेश को लाख खड़ा किया है वह बेहद निंदनीय है । उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार इस छोटे कार्यकाल में करीब 33 हजार करोड़ का कर्ज लिया है और इस वित्तीय वर्ष की पहली ही सप्ताह में 900 करोड रुपए का कर्ज लेकर लेकर एक नया रिकॉर्ड यह सरकार बना चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लगातार पिछले 10 वर्षों से करोड़ों रुपए की मदद हिमाचल प्रदेश को मिल रही है जिससे हिमाचल प्रदेश में सड़कों का जाल बीच रहा है और फोरलेन निर्माण के साथ-साथ रेलवे का भी विस्तार हो रहा है उसके बावजूद प्रदेश कांग्रेस के नेता हमेशा केंद्र सरकार को खोजते रहते हैं। राजीव बिंदल ने इंजीनियर विमल नेगी ने की मौत मामले को लेकर कहा कि विमल नेगी का परिवार और पूरे प्रदेश के लोग चाहते है कि विमल नेगी मौत मामले की निष्पक्षता से सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि मामले से जुड़े सारे तथ्य उजागर हो सके। मगर सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है और मुख्यमंत्री ने बीते कल जो बयान इस मामले को लेकर दिया है वह बेहद निंदनीय है। इस अवसर पर त्रिलोकपुर नाहन मंडल के अध्यक्ष सुशील शर्मा धारटीधार नाहन मंडल के अध्यक्ष संजय पुंडीर और माता कटासन नाहन मंडल के अध्यक्ष मलकियत सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ,आर आर शर्मा ,सुलेमान मनीष, कुलदीप ठाकुर ,अलका गर्ग, नीति अग्रवाल, धीरज ,राजीव संदीपक, राकेश गर्ग ,बृजेश गोयल आदि बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।