शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया और चिट्टा माफिया का तांडव हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार में पूरे हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया और चिट्टा माफिया लगातार दनदना रहा है। मण्डी में सब डिविजीनल मैजिस्ट्रेट के उपर खनन माफिया के लोगों द्वारा किया गया जानलेवा हमलाा इनकी बढ़ती हुई ताकत और दादागिरी का ज्वलंत उदाहरण है। जिस तरह से इलाके के सबसे बड़े अधिकारी, जो मैजिस्ट्रेट भी है के उपर पत्थरों से, डंडो से और बांऊसर्स के द्वारा हमला कराना, हिमाचल प्रदेश की सरकार के लिए खुली चुनौती है। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि यह वाक्या बारी-बारी से हर जिले में दोहराया जा रहा है। सोलन जिला का बद्दी-बरोटीवाला इसका केन्द्र बिन्दु बना और माफिया के हौंसले इस कदर बुलंद हुए कि राजनैतिक संरक्षण ने बड़े-बड़े अफसरों की बोलती बंद कर दी। जिला ऊना, जिला सिरमौर, जिला कांगड़ा, जिला हमीरपुर और जिला बिलासपुर भी इसकी मार से ग्रसित है। जगह-जगह पर चिट्टा माफिया, खनन माफिया और शराब माफिया द्वारा गोलियां चलाना, पुलिस, वन विभाग के लोग और माइनिंग गार्डस की पिटाई होना, आम बात हो गई है और सरकार और मुख्यमंत्री मूकदर्शक बन कर बैठे हैं। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि चिट्टे के प्रचलन से प्रदेश की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और खनन माफिया द्वारा प्रदेश के बहुमूल्य पर्यावरण एवं संसाधनो को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और कानून व्यवस्था तार-तार हो रही हैै।
Similar Posts

मुख्यमंत्री भाजपा की नहीं, प्रदेश की चिंता करें : राजीव बिंदल
शिमला -भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा की चिंता करने के बजाय हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और जनता की गंभीर समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा एक संगठित और सशक्त पार्टी है,…

भारत की राष्ट्रपति द्वारा पार्लियामेंट में दिए गए अभिभाषण के ऊपर कांग्रेसी नेताओं की टिप्पणी अशोभनीय : बिंदल
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मरमू जी के द्वारा पार्लियामेंट में दिए गए अभिभाषण के ऊपर श्रीमती सोनिया जी और श्री राहुल जी द्वारा की गई टिप्पणी अशोभनीय है, निंदनीय है। आदिवासी समाज से आने वाली हमारी आदरणीय राष्ट्रपति जी लंबे संघर्षों के बाद…

कांग्रेस चुनवा जीते तो चुनाव आयोग ठीक, हारे तो गलत : बिंदल
शिमला, राहुल गांधी द्वारा फाॅल्स नेरेटिव ‘‘झूठा वातावरण’’ खड़ा करने का जो प्रयास किया जा रहा है, उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डाॅ0 राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता चुनाव आयोग द्वारा करवाए जा रहे चुनावों के बारे में एक ही राय रखते हैं कि यदि कांग्रेस पार्टी…

Chief Minister has nothing to do with the health of the people of Himachal: Bindal
Shimla, Reacting to the statement of Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu, BJP State President Dr. Rajiv Bindal said that the statement of the Chief Minister is beyond the truth, ridiculous and a mockery of the interests of the state. He said that by commenting on an important medical institution like All India Institute of Medical…

बीबीएन गोलीकांड को कबाड़ माफिया का संरक्षण : बिंदल
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा देवभूमि हिमाचल में क्राइम की घटनाओं ने प्रदेश को दहला दिया है। बीबीएन में बंदूक से शूटिंग की घटना ने शूटिंग प्रकरण को एक नया मोड़ दे दिया है। प्रदेश में गुंडातत्व भाईमुक्त है पूरे प्रदेश में सरकार का भय नहीं है, केवल सामान्य व्यक्ति, कर्मचारी,…