भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र बनारस से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 20500 करोड रुपए की धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि निधि जारी करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को देश के करोड़ों किसानों ने भाजपा किसान मोर्चा की तरफ से धन्यवाद व साधुवाद दिया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में 3.89 लाख करोड रुपए ट्रांसफर हुए हैं। 24 फ़रवरी 2025 को 19वीं किस्त के रूप में 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी गई थी।